बाल विवाह रोकने की मुहिम चलाई गई,IDF संस्था मुजफ्फरपुर के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाऊंडेशन-यूएस का सहयोग।
बाल विवाह समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। इसे जड़ से समाप्त करना अर्थात् इसे खत्म करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होना चाहिए। कम उम्र के बच्चों की शादी करने के कारण वे न तो मानसिक विकास को बढ़ा पाते हैं ना ही उनका शैक्षणिक गतिविधि बेहतर हो पाता है। बाल विवाह कानून में भी अपराध है। असमाजिक गतिविधि, अशिक्षा, कुप्रथा, जागरूकता की कमी के कारण आज भी बाल विवाह हो रहे हैं। इसको हरसंभव रोकने की जरूरत है ताकि हम एक स्वस्थ, शिक्षित व जागरूक समाज का निर्माण कर सकें।
हरका मानशाही पंचायत में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरकामानशाही में किशोर एवं किशोरियों को जागरुक कर बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलाई गई जिसमें उपस्थित सुरेंद्र राम प्राचार्य एवं सहायक शिक्षक विनय तिवारी, छोटेलाल राम, मधुबाला सिंह, एवं








Comments