परिवार नियोजन के सामाजिक,आर्थिक प्रभाव, परिवार नियोजन की जरूरते इससे जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों, गर्भनिरोधक साधन एवं इसकी उपलब्धता,भ्रम-भ्रांतियां के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया गया साथ ही नई पहल किट वितरण स्वास्थ्य समिति सदस्य श्वेता कुमारी द्वारा दी गईपरिवार को सही उम्र में शादी, सही उम्र में बच्चा, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर एवं दो बच्चे तक ही परिवार बढ़ाने की सलाह दी गई इसके साथ-साथ परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का वितरण किया गया तथा महिला को संतुलित आहार खाने के प्रति एवं प्रसव पूर्व जांच कराने की सलाह दी। इसके साथ-साथ हरी साग सब्जी खाने एंव आयरन युक्त भोजन खाने के प्रति,साबुन से हाथ धोने के प्रति जागरूक किए बैठक मे A N Mआशा एवं C3 संस्था के प्रखंड समन्वयक विनय भूषण उपस्थित रहें।

 




Comments

Popular posts from this blog

18 वर्ष की आयु तक मुक्त शिक्षा से बाल विवाह 2030 तक हो सकता है समाप्त